गुलदार ने झपट्टा मारकर चार साल के बच्चे को बनाया निवाला

0

अपनी मां की गोद में था नैतिक, ग्रामीणों ने मासूम बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया
बागेश्वर। कांडा तहसील क्षेत्र के रावतसेरा राजस्व क्षेत्र के माणाकभडा गांव में शनिवार देर शाम चार साल के बच्चे को गुलदार ने अचानक झपट्टा मारकर अपना शिकार बना लिया। माणा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आने से हर कोई स्तब्ध है। गुलदार ने माँ की ममता के बीच पलक झपकते ही एक चार वर्षीय मासूम बच्चे पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुई जब चार साल का मासूम नैतिक अपनी मां नीलम की गोद में था।बताया जा रहा है कि बच्चा शौच के लिए अपनी माँ के साथ बाहर जा रहा था। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने पलक झपकते ही मासूम बच्चे पर झपट्टा मारा और मासूम को अपने जबड़ों में दबाकर ले गया। अचानक बच्चे को अपने बीच से झपट्टा मारकर ले जाने पर बच्चे की माँ भी बेसुध होकर चिल्लाते हुए अपने बच्चे को बचाने के लिए गुलदार के पीछे दौड़ पड़ी।तभी मामले में माँ की चींखपुकार सुनकर और परिजन भी मौके पर पहुँचे।जिसके बाद ग्रामीणों ने होहल्ला शुरू कर बच्चे की खोजबीन शुरू की।जिसके बाद घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर से ग्रामीणों ने मासूम बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। इस हादसे से पूरे गांव तथा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं मासूम बच्चे की मौत के बाद माँ और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग और जिला प्रशासन को दी गई।जिसके बाद तत्काल जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।प्राप्त जानकारी के आधार पर देर शाम घर के आंगन के समीप अपनी माँ के साथ मौजूद बच्चा आंगन में अपने परिजनों के समीप था, तभी अचानक घात लगाए गुलदार ने झपट्टðा मारकर चार वर्षीय बालक को अपना निवाला बना लिया। भागेहुपटवारी क्षेत्र रावतसेरा निवासी चार वर्षीय नैतिक पुत्र केशर सिंह को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया।सूचना पर जिला प्रशासन से तहसीलदार दलीप सिंह,वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कांडपाल, कांडा थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट,सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मी मौके पर पहुँच गए हैं।प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्ताेलिया ने बताया कि मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाने की सूचना पर विभागीय टीम मौके के लिए तत्काल रवाना हो गई है।साथ ही वन कर्मियों द्वारा क्षेत्र में आसपास गश्त बड़ा दी है।गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से एहतियात बरतते हुए रात्रि में अकेले नही जाने, तथा सतर्कता बरतने की अपील की है।वही घटना पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया,विधायक पार्वती दास, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट,भूपेश उपाध्याय,डीएम आशीष भटगाई, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल,जिपं प्रशासक बसंती देव, पूर्व विधायक ललित फर्श्वाण,अपर जिलाधिकारी सीएस नबियाल,सीडीओ आर सी तिवारी, उपजिलाधिकारी मोनिका,पूर्व जिपंअध्यक्ष हरीश ऐठानी,विक्रम साही, सहित अन्य लोगों ने गहरा शोक जताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.