पहचान छुपाकर नाम बदलकर कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने खोला मोर्चा

0

हिंदू नाम से भोजनालय चलाता मिला दूसरे समुदाय का व्यापारी
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। अपनी असली पहचान छुपाकर नाम बदलकर कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने अपना अभियान रविवार को भी जारी रखा। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने आज ट्रांजिट कैम्प के मुख्य बाजार सहित कई मौहल्लों में घूमकर ऐसे व्यापारियों की पहचान की जो अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर दुकान के बोर्ड में अन्य नाम या अधूरा नाम लिखवाकर कारोबार कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने ऐसे दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दुकान के बोर्ड में अपना सही नाम अवश्य लिखें। इससे पूर्व एक शिकायत मिलने के बाद हिंदू वादी नेता सुल्तान सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ता एक भोजनालय में पहुंचे जहां दूसरे समुदाय का व्यक्ति एक हिंदू महिला को आगे कर किराये पर दुकान चला रहा था। दुकान के बोर्ड में भाले शंकर की जय व फोटो भी प्रदर्शित की गई थी। जबकि ग्राहकों से ओन लाईन भुगतान जिस बार कोड से ले रहा था वह उसके अपने नाम से था जिससे वास्तविकता का खुलासा हुआ। जिस पर कार्यकर्ताओं ने उसे सख्त हिदायत देकर वास्तविक नाम से दुकान संचालित करने को कहा। साथ ही मामले की जानकारी ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस को भी दी। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के मुख्य बाजार सहित कई मौहल्लों में भी संदिग्ध दुकानों में जाकर वास्तविकता की जानकारी ली। जहां गलत पाया गया ऐसे दुकानदारों को दुकान बोर्ड में सही नाम लिखवाने को कहा। इस दौरान जोगेर्न्द्र सिंह, सुदेव दास गुप्ता, अजय पाल, जयंत मंडल, रमेश पाल, सतीश दिवाकर, अजय अग्रवाल, प्रवेश रस्तोगी, सोनू रस्तोगी, शैलेश कुमार, मनीष रावत, सन्नी मौर्य, विक्की गाईन, ओमकार, पिंकू मौर्य, विशाल कोली, राजू कश्यप, वीरेन्द्र रस्तोगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.