चेन स्नैचिंग में लिप्त दो बदमाश और ज्वैलर्स गिरफ्तार

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)। चौन स्नेचिंग की घटनाओं शामिल दो शातिर अपराधियों सहित एक ज्वैलर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बदमाशों से सोने के जेवर और लूट में प्रयुक्त बाईक भी बरामद की गयी है। जानकारी के मुताबिक 18 और 20 अप्रैल को हल्द्वानी के टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं से गले के पेंडेंट झपट कर बदमाश फरार हो गए थे। दोनों ही घटनाओं की एफआईआर हल्द्वानी थाने में दर्ज की गई थी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया और त्वरित अनावरण के निर्देश दिए। गठित टीमों ने हल्द्वानी, रुद्रपुर, लालकुआं, पंतनगर और रामपुर क्षेत्र में करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही, लूट की घटनाओं में संलिप्त पुराने अपराधियों से पूछताछ और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने टांडा बैरियर से दो मुख्य आरोपियों फिरोज गांधी और मुन्ना उर्फ चुना को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे सुनसान और कम भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रें में अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर लूट करते हैं और रामपुर में एक ज्वैलर को आभूषण बेच देते हैं। आरोपियों की निशानदेही पर रामपुर स्थित केआर ज्वैलर्स के संचालक उमेश रस्तोगी को भी गिरफ्तार कर लिया। उसने लूटे गए आभूषण खरीदकर अपराध में सीधा सहयोग किया था। बरामदगी में लूटे गए दोनों सोने के पेंडेंट और अपराध में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई है। पुलिस टीम की तत्परता और सफल अनावरण पर एसएसपी नैनीताल ने टीम को 2500 का नकद इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने पुलिस बहुद्देशीय भवन में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि महिलाओं

Leave A Reply

Your email address will not be published.