हाई कोर्ट के आदेश पर कड़ी सुरक्षा में मजार वाली जगह से उठाई मिट्टी

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। गत 22 अप्रैल को इन्द्रा चौक पर स्थित मजार को ध्वस्त करने के बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों का मौजूदगी में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ध्वस्त मजार वाले स्थान की खुदाई कर मिट्टी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस दौरान इन्द्रा चौक के आसपास के क्षेत्र को जीरो जोन बनाकर जहां यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था तो वहीं लोगों की आवाजाही पर भी पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई थी। मजार की खुदाई करने से लेकर मिट्टी निकालकर उसे सुरक्षित स्थान तक ले जाने के की कार्रवाई की वीडियो ग्राफी भी कराई गयी साथ ही ड्रोन से पूरी कार्रवाई पर नजर रखी गयी। शांति व्यवस्था बनाये रखनें के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। इस दौरान अपर जिला अधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, किच्छा के कौस्तुभ मिश्रा, सीओ प्रशांत कुमार सहित कई अधिकारी व नगर निगम की टीम मौजूद रही। मजार वाली भूमि की लगभग 8 फिट तक खुदाई की गई और निकाली गई मिट्टी को प्लास्टिक के दो बड़े डिब्बों में सील कर सुरक्षा के साथ ले जाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.