श्रद्धालुओं के वेश में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार
चंपावत। चंपावत के मां पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं के वेश में ग्राहक बनकर ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों के गिरोह को पुलिस ने चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।बता दें बदमाश ज्वैलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर घुसकर थे। इस दौरान आरोपियों ने दुकान से 1 सोने की चेन, 1 जोड़ी सोने की बाली और 4 सोने के पैन्डल चोरी कर लिए। ज्वैलर्स समय को जैसे ही चोरी की जानकारी हुई उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कुछ ही घंटे के भीतर पुलिस ने वारदात में शामिल होने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। बता दें आरोपियों में तीन लोग उत्तर प्रदेश और एक हरियाणा निवासी है।
आरोपियों का विवरण
रोहिताश (61) उर्फ बाबूलाल पुत्र शिवलाल निवासी हिसार, हरियाणा
जगत (55) पुत्र गजराम सिंह निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश
राजीव (35) पुत्र भूकन सिंह निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
रजनी (30 ) पत्नी किशन निवासी हापुड़, उत्तर प्रदेश