मुख्यमंत्री धामी ने कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों को अर्पित की श्रद्धांजलि
देहरादून/रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सीएम आवास में आयोजित प्रातःकालीन बैठक में दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोकसंतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूँ। यह कायराना हमला केवल निर्दाेष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। रूद्रपुर- पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों को महापौर विकास शर्मा, विधाायक शिव अरोरा सहित तमाम भाजपाईयों ने भगत सिंह चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। महापौर विकास शर्मा ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में कायराना हरकत की है। धार्म पूछकर निरपराधा पर्यटकों को गोली मारने वाले किसी मजहब के पैरोकार हो सकते । उन्होंने कहा कि पहलगाम अमरनाथ यात्रा का पहला पड़ाव है। कुछ ही दिनों में यात्रा शुरू होने वाली है, यात्रा से पहले जेहादियों ने यात्रा को लेकर खौफ पैदा करने की कोशिश की है, लेकिन देशवासी इससे डरने वाले नहीं है। इस दौरान विधाायक शिव अरोरा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे जेहादी मानसिकता के आतंकियों द्वारा भोले भाले पर्यटकों से उनका धार्म पूछकर उनके आईडी कार्ड देख उनको मौत की घाट उतरने जैसी कायराना हरकत पर पूरा देश दुःखी है ओर आक्रोशित है। घटिया हरकत करने वाले आतंकियों को देश के प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह छोड़ने वाले नहीं है।इस कष्ट की घड़ी मे पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है देश की सरकार ऐसी घटिया मानसिकता को मुँह तोड़ जवाब देगी ऐसी हम केंद्र सरकार से मांग करते है। श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सत्यप्रकाश चौहान, कृष्ण मोहन तिवारी, रेनु जुनेजा, मीना शर्मा, पुष्पा ग्रोवर, अजय चड्डा, राजन राठौर, बॉबी डुटेजा, राजेश गर्ग, हरजीत, विशाल हुड़िया, सन्नी अरोरा, रवि सिडाना, सुशील नारंग, सुमित घई, रूबल नारंग, अशोक गुम्बर, महेन्द्र आर्या, अशेक नेगी, कमल पाल, अजय पाल, अक्षय गहलौत, कालू नारंग, सचिन मुंजाल आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।