निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
किच्छा(उद संवाददाता)।आदित्य चैक सहित एनएच निर्माण में जुटी कम्पनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य को पूरा न किये जाने तथा जगह- जगह टूटी सड़को से आये दिन जनता को हो रही असुविधा से गुस्साये कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व मे दर्जनो व्यापारियो एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बरेली बाईपास मार्ग पर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार एवं निर्माण कम्पनी गल्फार के िखलाफ हल्ला बोल दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओ ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता समस्याओ से कोई सरोकार नही रहा है, निर्माण अधूरा होने के कारण आये दिन उक्त मार्ग पर हादसो को सिलसिला जारी है, कहना था कि निर्माण कम्पनी द्वारा शीघ्र सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा नही किया गया तो व्यापारी उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगे। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, छोटू कोली, व्यापारी नेता दुर्गेश गुप्ता, गुîóू तिवारी, नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, विक्की खां,बंटी पपनेजा, प्रेम कोली, राम बाबू, लियाकत अंसारी, राजा सुखीजा, नाजि, मनोज यादव, दर्शन सिंह हिंन्दुस्तानी,रमेश कोली, फुरकान अंसारी, वसीम अहमद, विक्रम कोरंगा, चमन देइ, शिव देइ, कलावती, प्रेमवती, शांति देवी, धन देइ, लक्ष्मी देवी, गुड़िया, मालावती आदि सहित तमाम लोग उपस्थित थे।