राज्यकर्मियों ने फूंका राहुल का पुतला

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। उत्तराखण्ड जनरल ओबीसी इम्पलाईज एसोसिएशन नगर इकाई द्वारा गत दिवस प्रान्तीय आहवान पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को लेकर की गई बयानबाजी पर गहरा रोष जाहिर करते हुए प्रदर्शन के बीच राहुल के पुतले को आग के हवाले किया। रोषित वक्ताओं ने कहा कि हितों को प्रभावित करना निन्दनीय है। वक्ताओं ने कहा आगामी 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में संगठन कांग्रेस का बहिष्कार करेगा। मुख्य संयोजक मोहन राठौर ने कहा कि एसोसि एशन अपनी लड़ाई जीत चुकी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी संविधान के अनुरूप अपना निर्णय दिया गया है। इस दौरान जिला महासचिव दीपचंद जोशी, चारू पंत, राकेश जखमोला,संजय उपाध्याय, सचिन चैहान, जीवन बिष्ट, रघुवीर सिंह बिष्ट, भगत खाती, नरेश पंत, महेश जोशी, नीरज बंगारी, पंकज चैहान, मनोहर मनराल, भीम सिंह, संजय लोहनी, विजय बिष्ट, जितेन्द्र परिहार, धर्मवीर खत्री, सुनील कुमार, सोनू कुमार आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.