रोजगार की तलाश में आये युवक की करंट से मौत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत रात्रि महोल्ला शिव नगर में पिथौरागढ़ से रोजगार की तलाश में आये युवक की विद्युत कार्य करने के दौरान करंट लग जाने से मौत हो गई। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार ग्राम लमतारी तहसील बिशोनाखान डीडीहाट पिथौरागढ़ निवासी 35 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र दीवानीराम बीते दिनों घर से यहां रोजगार की तलाश में आया था और कुछ ही दिन पूर्व उसने मोहल्ला शिवनगर में किराये पर कमरा लिया था। बताया जाता है कि गत दिवस कमरे में बल्ब न जलने पर उसने इसकी जानकारी भवन स्वामी को दी। भवन स्वामी द्वारा उससे कहा गया कि वह इलैक्ट्रीशियन को कमरे में भेजकर अभी ठीक करवा देगा। जब सुनील द्वारा उससे कहा गया कि बिजली का छोटा काम वह स्वयं कर लेगा। इतना कहकर वह बाजार से बिजली का होल्डर व बल्ब ले आया और कमरे में लगाने लगा। जब काफी देर तक उसका भवन स्वामी के पास कोई फोन नहीं पहुंचा तो भवन स्वामी कमरे में जाकर जानकारी ली तो वहां सुनील बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था। यह देख भवन स्वामी की होश फाख्ता हो गये। आनन फानन में उसने सुनील को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। चिकित्सकों का कहना था कि सुनील को करंट लगा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रातः जिला चिकित्सालय पहुंची और भवन स्वामी से घटना की विस्तार से जानकारी ली और मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन नहीं पहुंचे थे।