परिजनों की गैरमौजूदगी में युवक ने लगायी फांसी, मौत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गतरात्रि भूरारानी क्षेत्रंतर्गत दुर्गा कालोनी में परिजनों की गैरमौजूदगी में युवक ने घर में फांसी लगा ली। परिजन जब समारोह में शामिल होने के पश्चात घर वापस लौटे तो उन्होेंने पुत्र को फांसी पर लटका देखा। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के तमाम लोग आ पहुंचे। युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार दुर्गा कालोनी निवासी शिव शंकर एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था जबकि उसके तीन पुत्र मुकेश, सोनू व राजू भी फैक्ट्री में ंकाम करते हैं। बताया जाता है कि गतरात्रि शिवशंकर अपने दोनों पुत्रें मुकेश व राजू व पत्नी अनीता के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने गये थे जबकि सोनू घर में अकेला था। परिजन जब समारोह में शामिल होकर घर लौटे तो उन्होने सोनू को कमरे में फांसी पर लटका देखा जिससे उनके होश फाख्ता हो गये। चीख पुकार की आवाज सुनकर वहां आसपास के लोग भी आ गये। परिजनों ने सोनू को फांसी से उतारकर तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि सोनू पिछले काफी समय से मानसिक रूप से कमजोर था और उसका उपचार भी कराया जा रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
उपचार के दौरान युवक की मौत
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। गत सायं जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती हुए युवक ने रात्रि में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। ग्राम डोंगपुरी गदरपुर निवासी 40वर्षीय हरिओम पुत्र गोविंद राम को गत दिवस बीमारी की हालत में उपचार के लिए जिला चिकित् सालय भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान हरिओम ने दम तोड़ दिया। जिला चिकित्सालय से जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।