घर से लाखों के जेवर व नकदी उड़ायी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गतरात्रि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रंतर्गत गणेशपुर नारायणपुर में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ अलमारी में रखे लाखों की कीमत के सोने चांदी के जेवरात व हजारों की नकदी चोरी कर ली। घटना की रपट दर्ज करा दी गयी है। दर्ज रपट में गणेशपुर निवासी विजय प्रकाश शुक्ला पुत्र रविन्द्रनाथ ने कहा है कि 20 जनवरी की मध्यरात्रि अज्ञात चोर उसके घर के भीतर आ घुसे और अलमारी का ताला तोड़ दिया। उसका कहना है कि चोरों ने अलमारी में रखी सोने की 8 अंगूठियां, 4 कड़े, 6 कुण्डल,3चेन, एक हार, 6 जोड़ी चांदी की पायल, 18 चांदी के सिक्के व 70हजार की नकदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया तथा रपट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.