व्यापारियों ने पुलिस क्षेत्रधिकारी को सौंपा ज्ञापन
लालकुआं(उद संवाददाता)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं न्यू लालकुआं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से व्यापारियों की परेशानी से पुलिस क्षेत्रधिकारी शांतनु पाराशर को अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। यहां प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट और न्यू लालकुआं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गुरनाम सिंह के संयुक्त नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक व्यापारी कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस और सीपीयू द्वारा लगातार किए जा रहे चालान के बारे में पुलिस क्षेत्रधिकारी शांतनु पाराशर को अवगत कराते हुए कहा कि लगातार हो रहे चालान से व्यापारी वर्ग बहुत ज्यादा परेशान है साथ ही व्यापारियों का कामकाज भी बाधित हो रहा है ऐसे में पुलिस लगातार चालान करती रही तो व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी पैदा हो जाएगा। व्यापारियों ने कहा कि पुलिस अपनी कार्यवाही करें मगर चालान में थोड़ी नरमी बरते ताकि व्यापारियों का भी अहित ना हो वहीं पुलिस क्षेत्रधिकारी शांतनु पाराशर ने व्यापारियों से पुलिस की कार्यवाही में सहयोग प्रदान करने को कहा है। इधर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि फिलहाल उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है और उम्मीद जताई है कि पुलिस द्वारा बेवजह व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति होती है तो उसके लिए क्षेत्रीय विधायक से लेकर मुख्यमंत्री से भी वार्ता की जाएगी साथ ही जन आंदोलन की आवश्यकता पड़ी तो उसके लिए भी सभी व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन भी किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गुरनाम सिंह, दिनेश लोहनी, मनोज सिंह, आशीष भाटिया, राजकुमार सेतिया, महेश भट्टð, कुलदीप जोशी, योगेश उपाध्याय, नारायण सिंह बिष्ट, अरुण बाल्मीकि, हनीफ अहमद आदि व्यापारी मौजूद रहे।