आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली जागरूकता रैली
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 20 से 26 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत आज इंदिरा कालोनी से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं स्कूली बच्चों ने जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। विद्या मंदिर से रैली को विधायक राजकुमार ठुकराल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में इस दौरान रैली में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए जा गरूक किया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि बेटियां परिवार के लिए वरदान होती हैं। जिस घर में बेटियां होती है वहां सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि बेटियों को बोझ न समझें बल्कि उन्हें पढ़ा लिखकर बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए मदद करें। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या को अभिशाप बताते हुए इसे रोकने के लिए सभी को जागरूक होने पर जोर दिया। इस दौरान पार्षद सुशील चैहान,अम्बर सिंह, आनन्द शर्मा, प्रोनोति विश्वास आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।