इग्नू के नये विद्यार्थियों को दी आवश्यक जानकारी

0

रूद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय के इग्नू अध्य्यन केन्द्र में आज आयोजित परिचयात्मक बैठक में नये सत्र के पंजीकृत छात्र-छात्राओं को शिक्षा से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। महा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डीकेपी चैधरी ने छात्र-छात्राओं को इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों, दूरस्थ शिक्षा के महत्व व रोजगार परक शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से विद्यार्थी अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय के नियमों का पालन करते हुए महा विद्यालय में अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करें। यदि शिक्षा के संदर्भ में किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो उसके समाधान के लिये उनसे या केन्द्र प्रभारी से सम्पर्क समस्या का समाधान करवायें। डॉ. चैधरी ने पंजीकृत छात्र-छात्राओं का परिचय प्राप्त कर उनके मूल प्रमाण पत्रों की जानकारी ली साथ ही इग्नू की मूल्यांकन पद्धति व क्रेडिट सिस्टम इत्यादि के बारे में जानकारी देते हुए दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में अपार सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इग्नू में प्रवेश के लिये आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है साथ स्नातक स्तर पर एससी एससी आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है। अधय्यन केन्द्र के समन्वयक डॉ. अचंलेश कुमार ने इग्नू के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिये पाठ्य पुस्तकें भी उपलब्ध करायीं जाती हैं साथ ही शोधपत्र तैयार करने में भी हर सम्भव सहयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिये ऑन लाईन आवेदन किया जाना है। इस दौरान डॉ. पुष्पा देवी, डॉ. पीसी सुयाल, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. दीप माला, डॉ. रूमा शाह, डॉ. संतोष कुमार अनल, डॉ. सुनील मौर्या, डॉ. अनिल सिंह, हरीश बुधलाकोटी, जगदीश चन्द्र पाण्डे व शिवचरण ने भी विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.