रूद्रपुर। काम की तलाश में एक ठेकेदार के पास गयी महिला की अश्लील वीडियो क्लिपिंग बना ली गयी और उस पर शारीरिक संबंध बनाने व 15हजार रूपए की नकदी मांगने का दबाव बनाया गया। ऐसा न करने पर क्लिपिंग वायरल करने की धमकी दी गयी। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों एक महिला श्रमिक ठेकेदार के पास काम की तलाश में पहुंची जहां ठेकेदार ने उसे छेड़छाड़ करते हुए अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना दिया और अपना कमरा अन्य स्थान पर बदलकर महिला को वहीं आने के लिए कहा। जब महिला ठेकेदार के बताये पते पर पहुंची तो ठेकेदार ने महिला को अपने मोबाइल से बनाया गया अश्लील वीडियो दिखाया साथ ही महिला पर शारीरिक संबंध बनाने व 15हजार रूपए देने के लिए दबाव डाला। ऐसा न करने पर ठेकेदार ने बनाया गया वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला ने वापस आकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके पश्चात महिला के परिजन ठेकेदार के पास पहुंचे और घटना पर गहरा रोष जताया। इसके पश्चात महिला के परिजनों ने ठेकेदार को हजारों की नकदी सौंपी जिस पर ठेकेदार द्वारा बनाया गया वीडियो डिलीट कर देने की बात कही गयी। लेकिन मामला यहां शान्त नहीं हुआ। ठेकेदार द्वारा महिला को निरन्तर धमकाये जाने पर जब महिला व उसके परिजन ठेकेदार के पास पहुंचे तो ठेकेदार ने उनसे 15हजार रूपए की मांग की तथा धमकाते हुए कहा कि उसने अपने मोबाइल से बनाया गया वीडियो डिलीट किया है लेकिन उससे पहले उसने यह वीडियो अपने करीबी व्यक्ति को फारवर्ड कर दिया था। यदि रूपए नहीं दिये तो वह वीडियो मंगवाकर उसे वायरल कर देगा। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।