एटीएम कार्ड बदलकर नकदी निकालने वाले दो दबोचे

0

रूद्रपुर। कम पढ़े लिखे लोगों द्वारा एटीएम में रूपये निकाले जाने के दौरान उनका एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से उनके खाते में धनराशि निकालने वाले दो शातिर युवकों को मुखबिर की सूचना पर ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने गत सायं एटीएम कार्ड, नकदी, दो चाकू व मोटर साईकिलसमेत गिरफ्तार कर लिया। आज थाने में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशू साह ने बताया कि विगत दिवस शमशान घाट रोड निवासी राजीव कुमार द्वारा थाने में रपट दर्ज कराई गयी थी कि 16 अप्रैल को वह चामुण्डा मंदिर के समीप स्थित एटीएम से रूपये निकालने गया जहां पहले से खड़े एक युवक ने मदद के नाम पर उसका एटीएम कार्ड लिया और उसे बदल दिया। बाद में उस युवक ने खाते से 8 हजार रूपये निकाल लिये। श्री शाह ने बताया कि आरोपियों को दबोचने के लिये एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। गत सायं जब टीम के सदस्य गश्त पर थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी दुर्गा मैदान के समीप पहुंचे जहां बाईक संख्या यूके 06 एबी 1647 पर दो संदिग्ध युवक बैठे दिखाई दिये। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम पता ग्राम जैरेया, पो लक्ष्मण पुर, थाना जेठवाड़ा, जिला प्रतापगढ़ यूपी निवासी चंद्रशेखर पुत्र शेर बहादुर व ग्राम जयनगर नम्बर 2 दिनेशपुर निवासी दीपक पुत्र रामकुमार बताया। तलाशी लेने पर चंद्र शेखर के पास से 900 रूपये नगद व एक अवैध चाकू बरामद हुआ जबकि दीपक के पास से 500 रूपये नगद, एटीएम कार्ड तथा अवैध चाकू बरामद हुआ। कड़ी पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से एटीएम में रूपये निकालने आने वाले कम पढ़े लिखे लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे और रूपये निकाल कर फरार हो जाते थे। हिमांशू शाह ने बताया कि अभियुक्त चन्द्रशेखर दो बार व दीपक एक बार ऐसे ही मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में सीओ हिमांशु शाह, एसआई दिनेश सिंह, कां. उमेश पंत, गोपाल गिरी, नीरज भोज व नरेश जोशी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.