गदरपुर और सितारगंज में निकला फ्लैग मार्च

0

गदरपुर/सितारगंज। लोेकसभा चुनाव के मददेनजर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने के उददेश्य से पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से शांति एवं कानून व्यवस्था के अलावा अपराधिक घटनाओं में रोक लगाने के लिए सहयोग की अपील की। पुलिस उपाधीक्षक एमसी बिंजौला के दिशा निर्देशन में एसएसबी के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सैनी एवं गदरपुर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों एवं एसएसबी के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला, जो सकैनिया मोड से मुख्य मार्ग, अनाज मंडी, पंजाबी कालोनी एवं गूलरभोज रोड होते हुए गूलरभोज की और कूच कर गया। पुलिस उपाधीक्षक एमसी बिंजौला ने क्षेत्रवासियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने के लिए कहा गया। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस और क्षेत्र की जनता के मध्य आपसी सामंजस्य को मजबूत बनाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस मौके पर केलाखेडा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, स्थानीय अभिसूचना ईकाई के उपनिरीक्षक केसी कांडपाल, उपनिरीक्षक मनोहर चंद, ललित बिष्ट, बसंत कुमार, प्रवीन कुमार, सिपाही पारस पाल, प्रेम पुरी, राजेन्द्र सिंह बगडवाल, विनोद कुमार, वीके गोस्वामी, कमलेश नेगी, इंद्रसिंह रावत एवं हरीश कुमार सहित तमाम पुलिसकर्मी साथ थे। सितारगंज- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर पुलिस एवं पैरामिलेट्री व पीएसी ने संयुक्त रूप से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च निकलने के बाद आमजन को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का एहसास हुआ। मंगलवार को उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, सीओ सुरजीत कुमार, कोतवाल संजय कुमार की अगुवाई में पैरामिलिट्री फोर्स पीएसी ने नगर के किच्छा मार्ग, खटीमा मार्ग, बायपास मार्ग पर फ्लैग मार्च निकाला। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पुलिस बल द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च से लोगों के मन से भय का वातावरण निकालना है। बताया की लोग निडर होकर मतदान करें व शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराना ही उनका उद्देश्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.