पूरे सप्ताह के बजाए 6 दिन चलेगी एयर हेरिटेज विमान सेवा

0

असलम कोहरा
पंतनगर। देहरादून-पिथौरागढ़- पंतनगर के बीच हाल ही में शुरू हुई एयर हेरिटेज कंपनी की विमान सेवा में शुरूआती दौर में ही बाधा आ गई है। अब यह विमान पूर्व घोषित पूरे सप्ताह के हवाई सफर के बजाए सात दिन के स्थान पर 6 दिन ही अपने रूट पर उड़ान भरेगा। तकनीकी दृष्टि से विमान को दुरूस्त रखने के लिए सप्ताह में बुधवार के दिन विमान की तकनीकी मरम्मत, देखरेख और जांच पड़ताल की जाएगी, जिसके चलते इस दिन विमान देहरादून, पिथौरागढ़ और पंतनगर के बीच उड़ान नहीं भरेगा। इस परिप्रेक्ष्य में पंतनगर एयरपोर्ट डाइरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि फिलहाल एयर हेरिटेज विमान सेवा कंपनी का एक ही विमान देहरादून, पिथौरागढ़ और पंतनगर के रूट पर उड़ान भर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सप्ताह में एक दिन बुधवार को उसकी देखरेख और मरम्मत किए जाने का निर्णय लिया गया है। जबतक दो विमान नहीं आ जाते, तबतक पूरे सप्ताह के बजाए 6 दिन ही विमान उड़ान भरेगा। दो विमान आ जाने के बाद हवाई सेवा पूरे सप्ताह के लिए फिर बहाल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच एयर इंडिया की हवाई सेवा बिल्कुल चुस्त-दुरूस्त तरीके से चल रही है और सफल उड़ानें भरी जा रही हैं।

तीन दिन की फजीहत के बाद हवाई सेवा को 6 दिन करना पड़ा

पंतनगर। मालूम हो कि क्षेत्रीय संपर्क योजना ’उड़ान’ के तहत देहरादून- पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच एयर हेरिटेज कंपनी की हवाई सेवा 17 जनवरी से शुरू हुई थी। इस हवाई रूट पर देहरादून-नैनीसैनी (पिथौरागढ़) के बीच न्यूनतम किराया 1570 रूपये तथा पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच न्यूनतम किराया 1410 रूपये निर्धारित किया गया। किराया कम होने के चलते यात्री भी भरपूर आने लगे। लेकिन तीन दिन बाद ही विमान सेवा चरमरा गई। 20 जनवरी को तकनीकी खराबी के चलते विमान अपने पहले उड़ान स्थल देहरादून से ही उड़ान नहीं भर सका। 21 जनवरी को विमान देहरादून से पिथौरागढ़ होते हुए पंतनगर आया, लेकिन पंतनगर में बैठा रह गया। मामला फिर तकनीकी खराबी का ही था। उस दिन विमान पंतनगर में ही रूका रहा। दूसरे दिन 22 जनवरी को तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाकर जैसे तैसे विमान ठीक हुआ, लेकिन पिथौरागढ़ के लिए पर्याप्त सवारी होते हुए भी विमान को पिथौरागढ़ के बजाए देहरादून ले जाया गया। इस लचर व्यवस्था के चलते यात्रियों को तो दिक्कत झेलनी ही पड़ी, साथ ही इस हवाई सेवा की भी काफी फजीहत हुई। तब बुधवार के दिन विमान की मरम्मत किए जाने का निर्णय लिया गया।

आज सामान्य हुई एयर हेरिटेज हवाई सेवा

पंतनगर। तकनीकी कारणों से तीन दिन तब बाधित रही एयर हेरिटेज कंपनी की विमान सेवा आज गुरूवार को बहाल हो गई। वायुयान देहरादून से पिथौरागढ़ और वहां से पंतनगर आया। फिर पंतनगर से उसने पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरी। सूत्रें के मुताबिक व्यवस्था चुस्त दुरूस्त की गई है। हवाई सेवा फिर बाधित न हो और यात्री परेशान न हों, इसकी सशत्तफ व्यवस्था की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.