खाई में गिरे दो वाहन, पांच की मौत
पौड़ी (उद संवाददाता)। थाना सतपुली क्षेत्रान्तर्गत गुमखाल में कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी। एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। जबकि मसूरी में भी एक कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक घायल हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि थाना सतपुली द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि गुमखाल के पास एक कार अनियंत्रित होकर अत्यधिक गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीमें आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ सतपुली व श्रीनगर से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन में गांव- देवदाली, ब्लॉक दृ जयहरीखाल, पौड़ी गढ़वाल निवासी 62 वर्षीय चंद्रमोहन सिंह,63 वर्षीय दिनेश सिंह, 45 वर्षीय कमल सिंह और 40 वर्षीय अतुल बिष्ट सवार थे जो गुमखाल बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे। एसडीआरएफ जवानों ने रात्रि के घनघोर अंधेरे में दुर्गम मार्गों से होते हुए गहरी खाई में उतरकर वाहन तक अपनी पहुँच बनाई। वाहन सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। एसडीआरएफ टीम कड़ी मशक्कत करते हुए 3 शवों को रोप स्ट्रैचर की सहायता से लगभग 500 मीटर गहरी खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाई और जिला पुलिस के सुपर्द किया। चौथे लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। दूसरी घटना मसूरी स्थित धनोल्टी मार्ग पर कफलानी के पास हुई। यहां भी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मां और मौसा की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक देहरादून से उत्तरकाशी जा रही एक कार देर शाम सुवाखोली-मसराना कफलानी के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले गंभीर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घायल 26 वर्षीय मयंक नौटियाल पुत्र विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी धारकोट उत्तरकाशी ने बताया कि कार में उसकी मां 52 वर्षीय रेशमी नौटियाल और मौसा संदीप उनियाल भी थे। टीम ने गंभीर रूप से घायल रेशमी को भी रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा। उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जबकि, 42 वर्षीय संदीप उनियाल पुत्र प्यारेलाल निवासी उनियाल गांव टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई।