अंकित को कोबरा से डसवाने वाली फरार युवती प्रेमी संग गिरफ्तार

0

हल्द्वानी । होटल व्यवसायी अंकित चौहान को कोबरा से डसवाने वाली उसकी प्रेमिका माही उर्फ डौली को पुलिस ने उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें 14 जुलाई को शाम छह से रात 10 बजे के बीच सुशीला तिवारी अस्पताल के पास निवासी अंकित चौहान की उसकी प्रेमिका रह चुकी माही उर्फ डौली ने अपने दूसरे प्रेमी दीप कांडपाल और सपेरे के साथ मिलकर कोबरा से डसवाकर हत्या कर दी थी। माही ने सपेरे रमेश नाथ से कोबरा सांप मंगवाया। इससे पहले उसने सपेरे से भी शारीरिक संबंध बनाये। 14 जुलाई की रात अंकित को कोबरा से डसवाकर तीनपानी में रेलवे फाटक के पास कार में छोड़ दिया। इसके बाद सभी फरार थे। घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार कर सनसनीखेत वारदात का पर्दाफाश किया था। फरार माही और उसके प्रेमी हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की चार टीमों के लगाया गया था। पुलिस और एसओजी को इनपुट मिला था कि दोनों हत्यारोपी नेपाल फरार हो गये हैं। नेपाल सीमा के अलावा दिल्ली में दोनों की तलाश की जा रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक माही और उसके प्रेमी दीप कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। माही कहां से पकड़ी गई? उसके कहां भागने की प्लानिंग थी? इन सबसे एसएसपी पंकज भट्टð दोपहर बाद पर्दा उठायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.