सीएम ने विधायकों के साथ किया मंथन
देहरादून(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन हॉल में आज आयोजित मंथन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायकों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान विकास से जुडी योजनाओं की समीक्षा भी की गयी। सीएम रावत के समक्ष तमाम कुमांऊ एवं गढ़ववाल के भाजपा विधायकों ने अपनी अपनी विधान सभा से जुड़े जनहित के मुद्दे रखे। जिस पर सीएम रावत ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक विधानसभा में विकाय कार्य किए जायेंगे और जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस बैठक में रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक, काशीपुर बाईपास निर्माण, ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग की लंबाई को बढ़ाने सहित विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कई मुख्य मार्गों के पुनर्निर्माण की माँग को रखा। उन्होंने क्षेत्र में गोशाला निर्माण, शहरी क्षेत्र में पार्किंग निर्माण, रुद्रपुर में सीवर लाइन निर्माण की भी मांग रखी। श्री ठुकराल ने कहा कि नेशनल हाईवे 74 खटीमा पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य कई स्थानों पर अभी अधूरा है और कई लोगों को अब तक मुआवजा प्राप्त नहीं हो पाया है। विधायक ठुकराल ने कहा कि रुद्रपुर क्षेत्र में वैंडिंग जोन की स्थापना कर फड़ , ठेली एवं खोखा व्यवसाईयों को योजनाबद्ध तरीके से बसाया जाना आवश्यक है। विधायक ठुकराल ने कहा कि रुद्रपुर एक इंडस्ट्रियल हब है और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण नेशनल हाईवे पर दिन में नो एंट्री रहती है शहर को एक बड़े रिंग रोड की आवश्यकता है जिससे कि भारी वाहन रिंग रोड से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। इसके अलावा भी अन्य होने वाले विकास कार्यों को भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष रखा। वहीं किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला, काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा, नानकमत्ता के प्रेम सिंह राणा, खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी, सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा के अलावा नैनीताल के विधायक संजीव आर्य, कालाढुंगी के विधायक वंशीधर भगत, लालकुंआ विधायक नवीन दुम्का,विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना, चन्द्रा पंत,विशन सिंह चुफाल, चंदन राम दास, बलवंत सिंह भौर्याल सहित अन्य विधायकों ने भी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रें की समस्याएं रखी।