ट्रैक्टरों में लगी 5 लाख कीमत की बैटरियां चोरी

0

लालपुर,(उद संवाददाता)। एक गोदाम से पांच लाख कीमत की बैटरियां चोरी हो गयीं। जबकि चन्द कदमों पर ही पुलिस चैकी है। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लालपुर निवासी महेंद्र ने पुलिस को बताया कि लालपुर महाराजपुर रोड पर एक बंद राइस मिल है जिसको आरएलके लॉजिस्टिक कम्पनी ने किराये पर ले रखा है जहां महेंद्रा कम्पनी के ट्रैक्टर खड़े किये जाते हैं। इस गोदाम पर महेंद्रा कम्पनी के 56 नए ट्रैक्टर खड़े हुए थे। गत 5 या 6 फरवरी को इन ट्रैक्टरों की सभी बैटरियाां चोरी हो गयीं जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रूपए है। कम्पनी का स्वामी गाजियाबाद निवासी कयूम खां है। इस गोदाम से चंद कदम दूर ही लालपुर पुलिस चैकी है। ऐसे में लाखों की बैटरियां चोरी होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.