फैक्ट्री से लाखों की कीमत का कॉपर चोरी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पांच माह पूर्व अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रूपए की कॉपर क्वाइल चोरी किये जाने के मामले की रपट दर्ज करायी गयी है। मोहल्ला भदईपुरा निवासी जयपाल पुत्र अनोखेलाल का कहना है कि गत 24अगस्त की रात्रि फुलसुंगा स्थित प्लाइवुड कम्पनी से ढाई लाख रूपए की कॉपर क्वाइल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। उनका कहना थाकि विमलेश इंडस्ट्रीज प्रा-लि- के 16 कार्टून व लाइफलांग इंडिया प्रा-लि- के दो बॉक्स भी चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये। पुलिस ने घटना की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।