पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। दर्जन भर अज्ञात लोगों ने एक पत्रकार के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गये। हमलावर पत्रकार से नकदी भी लूटकर फरार हो गये। शोरशराबा होने पर आसपास के लोगों ने एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आनंद दविहार कालोनी प्रीत विहार निवासी पत्रकार नरेंद्र राठौर ने बताया कि गतरात्रि उसके घर के बाहर तीन अज्ञात बाइक सवार युवक गाली गलौच और अभद्रता कर रहे थे। जब उसने विरोध जताया तो वह धमकी देकर चले गये। घटना के थोड़ी देर बाद वह तीनों अज्ञात युवक अपने एक दर्जन अन्य साथियों के साथ उसके घर पर आ गये और पथराव करने लगे। जब उसने विरोध जताया तो उस पर हमला कर दिया। इस दौरान उसकी जेब से मोबाइल और 1500 रूपए भी निकाल लिये। शोर शराबा होने पर उसकी पत्नी व अन्य लोग आ गये जिस पर हमलावर भाग गये। इस दौरान पत्रकार का मोबाइल सड़क पर गिर गया और लोगों के प्रयास से एक हमलावर पकड़ा गया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया। पत्रकार राठौर ने कहाकि वह परिवार के साथ अकेला रहता है। हमलावर उस पर दोबारा हमला कर सकते हैं लिहाजा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.