घड़ियाली आंसू बहाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं भाजपाईः बेहड़
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ ने काशीपुर रोड पर व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने की आड़ में उजाड़ने की कार्यवाही पर रोष जाहिर करते हुये कहा कि जब से उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बनी है तब से रूद्रपुर में अतिक्रमण हटाने की आड़ में छोटे व्यापारियों की दुकानों में तोड-फोड़ के अलावा कोई विकास कार्य नही हुआ है और न आगे होने की कोई उम्मीद दिख रही है। श्री बेहड़ ने कहा की जबसे वह चुनाव हारे हैं ऐसा लगता है जैसे रूद्रपुर क्षेत्र से विकास कोसों दूर चला गया है।क्षेत्र में जिला प्रशासन जब भी कही अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड-फोड करता है तो भाजपा के नेता अधिकारियों से सेटिंग करके जनता के सामने मगरमछ के आसूं बहाकर जनता को बेवकूफ बनाते हैं। भाजपा के जनप्रतिनिधियों को जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नही है। इनका एक मात्र लक्ष्य अधिकारियों को खश करना व अपने आकाओं की जय-जयकार करना है। उन्होने कहा की इस तरह की सोच रखने वाले नेताओं की वजह से रूद्रपुर बर्बादी की ओर जा रहा है और आने वाले समय में भी रूद्रपुर के हालात सुधरते नही दिख रहे है। श्री बेहड़ ने कहा की नगर निगम प्रशासन द्वारा मुख्य बाजार में नाला बनाने के नाम पर दुकानों के शटर तक तोड कर नाले बना रहे हैं। पूर्व में ही भाजपा के जनप्रतिनिधि अधिकारियों को साथ लेकर बाजार में घूम कर अतिक्रमण चिन्हित करवा चुके हैं। आज जो हाल बाजार का है वह पूर्व में ही भाजपा के नेतओं द्वारा तय किया जा चुका है। श्री बेहड़ ने कहा कि आज प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। भाजपा के नेतागणों को और उनकी पार्टी के व्यापारी नेताओं को को अब आगे बढ़कर शहर को बर्बाद होने से बचाने के लिये सामने आना होगा। उन्होने कहा कि आज वही लोग जिनकी प्रदेश व देश के अन्दर डबल इंजन की सरकार है आज वह चुप क्यों बैठे हैं और अपने सीएम से क्यों नही मिलते, ऐसा लगता है के जैसे आज भाजपा के नेताओं को सांप सूघं गया है। श्री बेहड़ ने कहा कि व्यापार मण्डलों के नाम पर भाजपा के नेता जो राजनीति करते हैं उनका असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है। शहर टूट चुका है किसी तरह का भी कोई भी कदम नही उठाया जा रहा है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से साफ झलकता है कि शहर के छोटे-बड़े व्यापारियों को भाजपा के नेता राहत नही दिलाना चाहते। उन्होेने कहा की भाजपा के नेताओं की चुप्पी से लगता है की अभी शहर का और बुरा हाल होने वाला है।