तीन दिवसीय अंतरजनपदीय वाहिनी प्रतियोगिताएं शुरू

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। 46वीं वाहिनी पीएसी के खेल मैदान में आज से तीन दिवसीय 19वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय वाहिनी हैंडबाल, वालीबाल, बास्केटबाल एवं योगा प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ जिसका उदघाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र जगतराम जोशी ने मार्चपास्ट की सलामीलेकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात किया। इससे पूर्व श्री जोशी का खेल मैदान पहुंचने पर 46वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सुखवीर सिंह, 31वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक ददनपाल, एसएसपी वरिंदरजीत सिंह सहित कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सर्वप्रथम प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहीं सभी 19टीमों के खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि डीआईजी श्री जोशी को सलामी दी। जिसके पश्चात श्री जोशी ने प्रतियोगिता के विधिवत शुभारम्भ होने की घोषणा करने के पश्चात आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। प्रतियोगिता का पहला मैच बास्केटबाल में चम्पावत व पौड़ी गढ़वाल की टीमों के बीच खेला गया जबकि वालीबाल मैच हरिद्वार व आईआरबी द्वितीय तथा हैंडबाल प्रतियोगिता चम्पावत व आईआरबी प्रथम के बीच खेला गया। श्री जोशी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकाामनाएं देते हुए प्रतियोगिताओं में अनुशासन व खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने को कहा। इस मौके पर 46वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक परीक्षित कुमार, उत्तम सिंह जिमिवाल, 31वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक पीडी जोशी, 46वीं वाहिनी के शिविर पाल, रतनमणि पांडे, राकेश बिष्ट, सूबेदार सैन्य सहायक बलवंत सिंह रावत, बीएचएम रमेश शर्मा, कमल लटवाल, मोहन सिंह राणा, पुलिस फोरेंसिक लैब प्रभारी दयालशरण, डॉ- रेनूशरण, रमेश चंद जोशी सहित कई पुलिस और पीएसी अधिकारी मौजूद थे। प्रतियोगिता में जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, आईआरबी प्रथम, द्वितीय, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधमसिंहनगर, उत्तर काशी, 31वीं वाहिनी, 40वीं वाहिनी व 46वीं वाहिनी पीएसी, एसडीआरएफ की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का समापन 23 जनवरी को किया जायेगा।। समापन समारोह की मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी उत्तराखंड सुश्री नीरू गर्ग होंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.