सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की असम में मौत

0

हल्द्वानी। जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा में रहने वाले सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की असम में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे सीआरपीएफ की टुकड़ी इनका शव लेकर घर पहुँची । नौ बजे घर से शव यात्र रानीबाग के लिए रवाना हुई। दमुवाढुंगा में अंबेडकर पार्क के पास रहने वाले त्रिलोक राम(50) 1990 में सिपाही के पद पर सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। इसके बाद वह लगातार परीक्षा पास करते गए और सहायक कमांडेंट तक पहुँच गए। वर्तमान में वह ग्रुप सेंटर सिलचर असम में तैनात थे। कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे। तीन दिन पहले उनकी मृत्यु हो गई। आज सुबह उनका शव घर पहुँचा है। रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अफसर के शव की अंत्येष्टि की गयी। त्रिलोक राम चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बड़ा बेटा अभिषेक सेंट पॉल स्कूल में 12वी और बेटी केंद्रीय विद्यालय में 10वी में पढ़ती है। त्रिलोक का शव पहुँचते ही पत्नी कविता देवी समेत परिवार वाले रो रोकर के बेहाल थे। पूरे इलाके में मातम छाया हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.