मोदी सरकार ने किया अनु- जाति का उत्थानःगहलौत

0

काशीपुर। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के उत्तराऽंड लोकसभा चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने ऽड़क पुर देवीपुरा स्थित एक पैलेस के सभागार में मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं बताते हुए पार्टी प्रत्याशी अजय भट्टð के पक्ष में मतदान की अपील की। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में श्री गहलौता ने कहा कि मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों का उत्थान करने के लिए भी सार्थक कदम उठाए। वर्ष 2014 में नियम बनाकर उन्होंने सिर पर मैला ढोने की प्रथा को समूल ऽत्म करते हुए समाज के आिऽरी छोर तक शौचालय निर्माण करवाया। मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। गहलोत ने कहा कि 2019 में एक बार फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद तमाम और भी कल्याण कारी योजनाओं को धरातल तक लाया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसे। कहा कि कांग्रेस की सरकार में जहां एक और अपराध तथा अपराधी बेलगाम रहे वहीं बेरोजगारी बढ़ी। उद्योग बंदी के कगार पर चले गए। इन 5 सालों में देश विश्व के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना चुका है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश की जनता झूठ तथा सच के फर्क को बऽूबी समझ चुकी है। कैबिनेट मंत्री ने मोर्चा की इस बैठक में अपील किया कि 11 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में मतदान करें ताकि एक स्वस्थ सरकार के नेतृत्व में देश की दिशा और दशा तय की जा सके। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव परनामी, विजय पाल सिंह, राजेश कुमार, पंकज, मोनू, प्रशांत आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.