घर में छिपाकर रखी गई 15 कुंटल खैर की लकड़ी बरामद

0

गदरपुर। निकटवर्ती पीपलीवन से लकड़ी तस्करों द्वारा अवैध रूप से बेशकीमती लकड़ी की तस्करी का धंधा बेरोक-टोक जारी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर से छापा मारकर 15 कुंटल खैर की लकड़ी और खेत में छिपाकर रखी गई एक बिना नंबर की बाइक को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही घर के लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घर के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रें से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर करीब 12ः30 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी के दिशा निर्देशन में सकैनिया पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक बसंत कुमार ने पुलिस टीम के ग्राम कलकत्ती में विक्रम सिंह पुत्र मेहताब सिंह के घर पर छापा मारा, परन्तु पुलिस की छापामार कार्यवाही से पूर्व ही घर का स्वामी विक्रम सिंह सभी परिजनों के साथ फरार होने में कामयाब हो गया। तलाशी के दौरान पुलिस को घर में छिपा कर रखी गई 15 कुंटल खैर की लकड़ी के अलावा पास के गेहूं के खेत में छिपा कर रखी गई बिना नंबर की एक हीरो स्प्लेंडर बाइक को भी बरामद करने में सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह के खिलाफ धारा 379 एवं 411 आईपीसी के अलावा 26 वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बरामद की गई खैर की लकडी को वन विभाग के सुपुर्द किया है। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि फरार आरोपी विक्रम सिंह सहित लकड़ी तस्करी में संलिप्त अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है, और खेत में छुपा कर रखी गई बिना नंबर की बाइक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.