ठेकेदार ने होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान

0

रुद्रपुर (उद संवाददाता)। गत रात्रि काशीपुर रोड स्थित एक होटल में रुके गंगापुर रोड़ निवासी ठेकेदार ने अज्ञात कारणों के चलते होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर ठेकेदार के शव को चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हाउस भिजवाया। मृतक की पहचान 39 वर्षीय अरुण मलिक पुत्र ब्रह्मपाल निवासी फेस वन, कौशल्या, गंगापुर रोड, रुद्रपुर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलने पर परिजन भी आ गए और उनमें कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक अरुण पेशे से ठेकेदार था और वर्तमान में अपने पिता के साथ रह रहा था। उसकी पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर जा चुके थे। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 3ः30 बजे अरुण ने काशीपुर रोड़ स्थित होटल गंगेज में एक कमरा बुक किया था। जो होटल मैनेजर द्वारा उसे दूसरी मंजिल पर दिया गया। मध्य रात्रि लगभग 12 बजे अज्ञात कारणों से अरुण ने कमरे खिड़की के शीशा तोड़कर छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। इधर होटल कर्मचारियों का कहना था कि अरुण इससे पहले भी कई बार होटल में आ चुका था। मामले की जांच आदर्श कॉलोनी चौकी पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.