बाघ ने जंगल में लकड़ी लेने गये युवक को बनाया निवाला
रामनगर (उद संवाददाता)। रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी क्षेत्र की उत्तरी आमपानी बीट में स्थित सक्कनपुर गांव (पिरूमदारा) में बाघ ने जंगल में लकड़ी लेने गये युवक को निवाला बना लिया। युवक का शव जंगल में बरामद किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना सोमवार सुबह की है। बताया गया है कि 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र जबर सिंह निवासी सक्कनपुर पीरूमदारा अपने गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ लकड़ी लेने के लिए जंगल की ओर गया था, बताया जा रहा है कि गांव में एक पारिवारिक शादी थी और शादी के लिए सभी लोग लकड़ी लेने जंगल गए थे, इसी दौरान सक्कनपुर क्षेत्र के कामदेवपुर गांव के पास जंगल के किनारे बाघ ने अचानक विनोद पर हमला कर दिया। बाघ ने विनोद को दबोच लिया और घसीटते हुए जंगल के भीतर करीब 100 मीटर अंदर ले गया। साथ में मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया तो बाघ युवक को छोड़कर जंगल की ओर चला गया,हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी, विनोद की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और उसका शव लहूलुहान हालत में मिला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। युवक के शव को रामनगर अस्पताल ले जाया गया। तराई पश्चिमी के एसडीओ मनीष जोशी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया,बाघ के हमले में युवक को गंभीर चोटें आई थीं,अस्पताल लाते वक्त उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है और बाघ की गतिविधियों को लेकर उच्चाधिकारियों से चर्चा के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, ग्रामीणों में भारी रोष देखा जा रहा है, मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया उसका भाई लकड़ी लेने गया था, लेकिन जंगल के किनारे ही बाघ ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि इस इलाके में बाघ की बढ़ती गतिविधियों को तुरंत रोका जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वन विभाग की ओर से बाघ को ट्रेंकुलाइज करने या पकड़ने की प्रक्रिया जल्द शुरू किए जाने की संभावना है,वहीं दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल की ओर अकेले या बिना सुरक्षा के न जाएं।