यमुनोत्री जा रही यात्रियों की बस और टैंकर की भिड़ंत, बाल-बाल बचे यात्री
ऋषिकेश । कंडीसौड़ छाम थाना क्षेत्रांतर्गत कंमाद के कोटीगाड के समीप बस दुर्घटाग्रस्त हो गई। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर ऋषिकेश से यमुनोत्री यात्रियों को ले जा रही बस और उत्तरकाशी से हरिद्वार जा रहे तेल के टैंकर पास देते वक्त टकर हो गई। गनीमत रही कि बस में बैठे यात्रियों को चोट नहीं आई। मौके पर पहुंची छाम कंडीसौड़ थाना पुलिस के द्वारा यात्रियों का हालचाल जाना। दोनों पक्षों के बीच विवाद को सुलझाया। जिसके बाद दोनों पक्षों में आपसी सुलह के बाद यात्रियों को यमुनोत्री के लिए रवाना किया।