त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट जारी: नाम जोड़ने या संशोधन के लिए कर सकते हैं आवेदन

0

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची अपनी वेबसाइट
secvoter-uk-gov-in पर जारी कर दी है। मतदाता इसमें अपने नाम चेक कर सकते हैं। आयोग के सचिव राहुल गोयल ने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम छूट गए हैं, वे अपने निकटतम विकासखंड या तहसील कार्यालय में प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंचायतों के मतदाता अपना नाम आयोग के उक्त पोर्टल पर पंचायत मतदाता खोजें पर क्लिक करके देख सकते हैं। आयोग ने घर-घर सर्वे के बाद 17 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया था। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम किसी कारण रह गए थे, उनके लिए एक मार्च से 22 मार्च के बीच समस्त ग्राम पंचायतों ;हरिद्वार को छोड़करद्ध में ग्रामवार बैठक बुलाकर नाम शामिल करने का अभियान चलाया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि मतदाता सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोग ने मतदान केंद्रों, वोटर लिस्ट अपडेट, सूचना स्लिप, तकनीकी एकीकरण और राजनीतिक संवाद जैसे अहम क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। डा. पुरुषोत्तम के अनुसार अब हर मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता ही होंगे, जिससे भीड़ कम होगी और मतदान अनुभव बेहतर बनेगा। साथ ही ऊंची इमारतों व घनी कालोनियों में अतिरिक्त बूथ बनाए जा सकेंगे, जिससे वहां रहने वाले लोगों को लंबी दूरी तय न करनी पड़े। अब मृतकों का डेटा सीधे रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया से लिया जाएगा, जिसे सत्यापित कर मतदाता सूची से हटाया जाएगा। इससे डुप्लीकेट या फर्जी नामों को हटाने में मदद मिलेगी। वोटर स्लिप में अब मतदाता की क्रम संख्या और भाग संख्या को और भी प्रमुखता से दिखाया जाएगा, जिससे मतदाता को अपने बूथ तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने देश की चुनाव प्रणाली को ज्यादा पारदर्शी, सरल और मतदाता अनुकूल बनाने की दिशा में एक के बाद एक कई बड़े निर्णय लिए हैं। वहीं अब चुनाव आयोग ने नया ईसीआईनेट डैशबोर्ड लॉन्च किया है, जो 40 से अधिक ऐप और वेबसाइट्स को एक ही प्लेटफार्म पर समाहित करता है। अब हर मतदाता के पास एक विशिष्ट ईपीआई नंबर होगा, जिससे डुप्लिकेट वोटर कार्ड जारी होने की संभावना खत्म हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.