अंडर 19 राज्य शतरंज प्रतियोगिता में अरमान और शैराली पटनायक चैम्पियन
किच्छा। लालपुर स्थित भारतीय स्कूल मेंआयोजित अंडर 19 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगता ओपन वर्ग में देहरादून के अरमान सिंह बक्शी और बालिका वर्ग में शैराली पटनायक चैम्पियन बने। जबकि अंडर 9 में ओपन वर्ग में नैनीताल के धैय बोरा और ऊधम सिंह नगर की अदविका साहू ने चैम्पियन ट्राफी पर कब्जा किया। विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि उत्तराखंड ओलम्पिक संघ सचिव डा. डीके सिंह ने चैम्पियन ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।देवभूमि चौस एसोसिएशन की ओर से लालपुर के भारतीयम इंटर नेशनल स्कूल में नौ दिवसीय 19 वीं राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गुरुवार को अंडर 9 और अंडर 19 आयु वर्ग के फाइनल मैच खेले गये। अंडर 9 बालिका वर्ग में पांच राउंड खेल कर अदविका साहू ने साढ़े तीन के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि परिशा फुलारा ;नैनीतालद्ध ने दो अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 9 ओपन वर्ग में धैय बोरा ने पांच में से साढ़े चार अंक लेकर प्रथम स्थान जबकि तेजस तिवारी ;नैनीतालद्ध ने पांच में से चार अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 ओपन वर्ग में पांच राउंड खेलने के बाद अरमान सिंह बक्शी ;देहरादूनद्ध ने पांच में से साढ़े चार अंक लेकर प्रथम स्थान व अरनव सिंह नैनीताल ;नैनीतालद्ध ने चार अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि सद्भव रौतेला बागेश्वर चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर और शैराली पटनायक ;देहरादूनद्ध ने साढ़े तीन अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 बालिका वर्ग में चार राउंड खेलने बाद शैराली पटनायक ;देहरादूनद्ध ने चार अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। ईशिका बांगा ;ऊधमसिंह नगरद्ध ने तीन अंक लेकर द्वितीय स्थान, वैभवी रावत ;देहरादूनद्ध दो अंक लेकर तीसरा स्थान और अनुश्री पांडे ;ऊधम सिंह नगरद्ध एक अंक लेकर चौथे स्थान पर रही। उत्तराखंड ओलम्पिक संघ सचिव डा. डीके सिंह व भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के ऑनर भरत गोयल ने विजयी खिलाड़ियों को ट्राफी, कैश पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। देवभूमि चौस एसोसिएशन के महासचिव संजीव चौधरी ने बताया कि अंडर 9 के प्रथम व द्वितीय विजयी खिलाड़ी और अंडर 19 में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले विजयी खिलाड़ी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंडर 9 प्रतियोगिता आगामी 15 जून से हरियाणा गुड़गांव में खेली जाएगी। इस मौके पर भारतीयम इंटर नेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि आंनद, उप प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह, चीफ आर्विटर मत्युंजय सिंह, आर्विटर रुपेश कुमार, राजीव चौधरी, अवि सिंह, मोरिशी सिंह, आर्यन सिंह, पवन कुमार, साबतयार खान,
मनोज जोशी, रमेश लोहनी आदि रहे।