वरिष्ठ अधिवक्ता डी के शर्मा बने बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सह अध्यक्ष

0

नैनीताल(उद संवाददाता)। उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सह अध्यक्ष बनाए गए हैं। इस आशय की घोषणा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने की। उत्तराखंड से पहली बार किसी अधिवक्ता को यह प्रतिष्ठित पद सौंपा गया है। शर्मा वर्ष 2004 से अब तक लगातार बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य निर्वाचित होते रहे हैं। पूर्व में 2004 से 2010 तक और 2018 से अब तक वे बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य भी रहे हैं। शर्मा उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उधम सिंह नगर जिला बार के संस्थापक अध्यक्ष, हाईकोर्ट के सरकारी अधिवक्ता (जीए), अपर महाधिवक्ता और वरिष्ठ अपर महाधिवक्ता भी रह चुके हैं। अधिवक्ता शर्मा की इस उपलब्धि पर सांसद अजय भट्टð, विधायक सरिता आर्या, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ- महेंद्र पाल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मेहता, सचिव वीरेंद्र रावत सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.