मैक्स वाहन खाई में गिरने से दंपत्ति गंभीर
बागेश्वर(उद संवाददाता)। मंगलवार रात्रि एक मैक्स टेक्सी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें सवार पति पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना 112के माध्यम से पुलिस को दी।सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।जहां घटना में घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के आधार पर देर रात रवाईखाल क्षेत्र केबिजोरिझाल निवासी 45 वर्षीय राजेन्द्र सिंह ऐठानी पुत्र राम सिंह और उनकी पत्नी 42 वर्षीय कमला देवी अपने टैक्सी वाहन संख्या यूके 02टीए -0331 पर एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर की ओर लौट रहे थे तभी अचानक ओखलसौ मोटर मार्ग कुकुडुमाई मंदिर को जाने वाली सड़क में वाहन में तकनीकी खराबी आने से वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 30 मीटर खाई में गिर गया।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे जहां घायलों को रेस्क्यू किया गया और मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।सूचना मिलते ही कोतवाल कैलाश नेगी सहित एफएसओ गोपाल सिंह रावत तत्काल मौके पर पहुँचे।जहां घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।समाचार लिखे जाने तकजिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर भूपेंद्र घाटियाल ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर किया गया है ।