रूद्रपुर में प्रमाण पत्र वितरण के साथ कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
रूद्रपुर। कांग्रेस का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रमाण पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन 70 सालों में कांग्रेस का कार्यकाल प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ,इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, राजीव गांधी, डॉ मनमोहन सिंह तक 1947 से लेकर 2014 तक भारत को शून्य से शिखर तक ले जाने पर व्यापक चर्चा की गयी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस विचारधारा के जिन लोगों ने देश की आजादी में अपना योगदान देकर अपनी जिंदगी इस देश के लिए कुर्बान की ।आज भाजपा के लोग हमारे उन कुछ नेताओं का नाम लेकर सत्ता हथियाने का कुप्रयास करती आ रही है और इस प्रयास में सफल भी रही है। कहा कि हम सब लोगों को निश्चित तौर पर जरूर जनता को उनके घरों में जाकर सच्चाई बताने की आवश्यकता है। जब जवाहरलाल नेहरू जी की पत्नी का देहांत विदेश में हुआ था, पारिवारिक मित्र तौर पर सुभाष चंद्र बोस ने उनकी बॉडी को लेने के लिए हस्ताक्षर किए थे। उस दौरान नेहरू जी वहां नहीं जा पा रहे थे।सुभाष चंद्र बोस जी ने ही महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का उद्घोष देश की आजादी से पहले किया था ।ट्रेनिंग के उपरांत राष्ट्रीय ट्रेनर सीता राम लांबा को एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त कर शोल एवं प्रतीक चिर् िंदेकर सम्मानित किया । कांग्रेस के दो दिन ट्रेनिंग लेने वाले कार्यकर्ताओं को प्रदेश द्वारा जारी प्रमाण पत्र सौप कर कांग्रेस की विचारधारा नीतियों एवं हमारे महापुरुषों के सपने का भारत बनाने के साथ महात्मा गांधी जी के नारे डरो मत के सि(ांत पर चलकर अपने नेता राहुल गांधी को और माँ समान कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु गाबा, प्रदेश प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष रुद्रपुर सीपी शर्मा, महानगर अध्यक्ष काशीपुर मुशर्रफ, संदीप चीमा ,गुîóू तिवारी ,अलका पाल, राजेंद्र पाटु, ममता हालदार, दर्शन कोली गुलशन सिंधी नजाकत खान, योगेश चौहान , मोनिका डाली ,पूजा , अजय सिंह, शैलेंद्र शर्मा विजय यादव, सरस्वती सहित कईं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।