सैनिकों के सम्मान में बाजपुर में निकली तिरंगा यात्रा
बाजपुर। ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम एवं शौर्य को देखते हुए उनके सम्मान में आज नगर में हजारों लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली। जो सांसद अजय भट्ट, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बलराज पासी, राजेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख पति, राजकुमार, कुलविंदर सिंह किन्दे, मंजीत सिंह राज,एसडीएम डॉ अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय भट्ट सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में ब्लॉक परिसर से प्रारम्भ होकर जिरंगा यात्रा अनेक मार्गों से होकर गुजरती हुई मुंडिया तिराहा पर पहुंचकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। सभी भारत माता की जय,देश के वीर सैनिकों की जय आदि नारे लगाकर वातावरण को देश भक्ति मय कर रहे थे। तिरंगा यात्रा में शामिल हाथों में तिरंगा ध्वज थामे विभिन्न स्कूलों के सैकड़ांे छात्र छात्राओं सहित क्षेत्र के अनेक संगठनों से जुड़े भारी संख्या में लोगों के साथ ही आस पास क्षेत्रों से आये हजारों लोगों ने जहां आपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया तो वहीं इस आपरेशन में शहीद हुए वीर सैनिकों को नमन करते हुए उन्हें श्र(ांजलि भी दी। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि आज देश के युवाओं को देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान सांसद श्री भट्ट और श्री पासी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जो मुहिम शुरू की गई है उसमें हर देशवासी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है उसे भारत में आतंकवाद की घटनाओं को अंजाम देने के लिये अब कई बाद सोचना पड़ेगा। तिरंगा रैली के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे।