दो हजार लीटर अवैध ईएनए सहित शातिर तस्कर दबोचा

0

यूपीएसटीएफ और काशीपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

काशीपुर (उद संवाददाता)। काशीपुर पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुण्डेश्वरी क्षेत्र में एक शातिर नशा तस्कर कर उसकी निशानदेही पर शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला 2000 लीटर ईएनए (एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहल) बरमाद किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया एल्कोहल आईजीएल कंपनी में बनाया गया था। पुलिस मामले में आईजीएल फैक्ट्री से जुडे लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से एसटीएफ टीएम थाना रेहड उत्तर प्रदेश में पंजीकृत एक मुकदमे में वांछित अभियुक्त सुखविन्दर सिंह उर्फ सेठी पुत्र अवतार सिंह निवासी हाल बाला फार्म बेरिया दौलत थाना केलाखेडा की तलाश में चौकी कुण्डेश्वरी पहुंची। जहां चौकी कुण्डेश्वरी पुलिस ने एसटीएफ टीम के साथ चौकी कुण्डेश्वरी क्षेत्र में अभियुक्त सुखविन्दर सिंह के घर पर दबिश दी । मौके से सुखविन्दर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी हाल बाला फार्म बेरिया दौलत थाना केलाखेडा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के घर से 08 प्लास्टिक के नीले रंग के केनों में 50-50 लीटर ईएनए (एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहल) बरामद किया गया । इसके साथ ही आरोपी की निशादेही पर थाना बाजपुर क्षेत्रन्तर्गत एक दुकान से 50-50 लीटर के कुल 31 प्लास्टिक के जरकेनों में ईएनए एवं पाँच पीले रंग के कट्टों में नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले खाली पव्वे बरामद किये गये। बरामद किये गये ईएनए का प्रयोग नकली शराब बनाने में किया जाता है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बरामद किया गया अवैध एल्कोहल आईजीएल कम्पनी में निर्मित होने की जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस ने आईजीएल कंपनी से जुड़े लोगों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.