औचक निरीक्षण करने आईएसबीटी पहुंचे एसएसपी अभय सिंह, चौकी के 11 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर

0

देहरादून। देहरादून में पुलिस व्यवस्था में जवाबदेही और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून ने बुधवार को पटेलनगर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान देहरादून एसएसपी ने कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की, वहीं आईएसबीटी चौकी में तैनात 11 पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से अन्य थानों में तबादला कर दिया। एसएसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से विवेचनाधीन मामलों की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी को सख्त हिदायत दी कि अपने कार्यों को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ करें। एसएसपी ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर ड्यूटी में लापरवाही या ढिलाई पाई गई तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.