अवैध शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी , महिला गिरफ्तार
रूद्रपुर । आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई अवैध भट्टियां पकड़ी इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने के साथ ही हजारों लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान एक महिला को गिरफ्रतार किया गया है। संयुक्त टीम ने पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरी और बिंदुखेड़ा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरा बरी से बबली पत्नी अनवर अली को पुलिस ने 15 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्रतार कर लिया। इसके बाद टीम ने बिंदुखेड़ा में 3 अवैध शराब की भट्टिðयां नष्ट कर 160 लीटर अवैध शराब जब्त की। साथ ही मौके पर लगभग 4000 लीटर लाहन नष्ट किया गया । टीम में आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट,बृजेश जोशी,उप आबकारी निरीक्षक विजेंद्र जीना, देवेंद्र कुमार, आबकारी कार्मिक विकास रावत, वीरेंद्र कुमार,राजेंद्र कुमार, बलजीत सिंह आदि शामिल थे। अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान से अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।