रणजीत रावत पर तीन करोड़ की फिरोती मांगने का आरोप
रामनगर।कांग्रेस कार्यालय पर कब्जे का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत जहां इस कार्यालय पर हुए कब्जे के बाद पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं उनका कहना है कि आज उनके कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के गुंडों द्वारा जबरन कब्जा कर उन पर हमला करने का प्रयास किया गया। विवाद के बाद दोनों ही पक्ष कार्यालय पर अपना अपना दावा कर रहे हैं तो वही कार्यालय के स्वामी एवं नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी नीरज अग्रवाल ने इस मामले में पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए विधायक रणजीत सिंह रावत पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया । उन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायक पर तीन करोड़ रुपए की फिरोती मांगने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के कुछ लोग प्रदेश में गुंडागर्दी के बल पर अवैध कब्जे कर रहे हैं तथा व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक द्वारा उन्हें एवं उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही कारोबार न करने की भी धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर वह काफी डरे हुए हैं तथा उन्हें अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस के लोग खुलेआम गुंडागर्दी कर प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं।