मत्स्य पालकों को उत्पादन बढ़ाने के लिए दिया जायेगा हरसंभव सहयोग: बहुगुणा

0

ट्राउड मछली पालन वाले गांव जगथाना में हो रही क्लस्टर फार्मिंग का निरीक्षण किया
कपकोट।प्रदेश में युवा दिलों की धड़कन और आमजन के साथ बेहतर कार्य करते हुए सरकार द्वारा मंत्री परिषद के विभागों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पहचाने जाने वाले सबसे युवा कैबिनेट मंत्री पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध उत्पादन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा कपकोट विधायक सुरेश गड़िया के साथ ट्राउड मछली पालन में बेहतर कार्य करने वाले गांव जगथाना पहुँचे।जहाँ उन्होंने मत्स्य पालन के तहत हो रही क्लस्टर फार्मिंग का निरीक्षण किया साथ ही स्थानीय लोगों से आत्मीय भेंट कर संवाद किया।प्रभारी मंत्री बहुगुणा ने क्षेत्र के लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा उनकी विकास परक योजनाओं का लाभ उठाने, प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य विकास की बुलंदियों में होनेकी बात कहते हुए कहा कि राज्य में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई रोजगारपरक योजनाएं संचालित कराई जा रही है।मत्स्य विभाग का प्रभार मिलने के बाद लगातार किसानों की आजीविका को मजबूत कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभागीय स्तर पर कई योजनाएं संचालित कराई जा रही है।बागेश्वर जिला मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहा है। प्रदेश सरकार ट्राउट मत्स्य पालन को मजबूती से प्रोत्साहित कर रही है साथ ही ट्राउट मत्स्य पालन के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के साथ जोड़ते हुए मत्स्य पालन से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने सभी लोगों से कलस्टर पद्धति से रोजगारपरक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया, कपकोट क्षेत्र पंचायत प्रशासक गोविंद दानू, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल , नगर पंचायत कपकोट अध्यक्ष गीता ऐठानी,मंडल अध्यक्ष भूपेश फर्तयाल, ट्राउट मत्स्य पालक दिलीप सिंह दानू रतन दानू, बिशन दानू, खड़क दानू , प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.