टेंडर कमेटी से मेयर और पालिकाध्यक्षों को हटाने का निर्णय वापस

0

देहरादून। टेंडर कमेटी से निकायों के अध्यक्षों को बाहर किये जाने के फैसले को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मेयर और पालिकाध्यक्षों के अनुरोध पर वापस ले लिया है। बुधवार देर शाम इस सम्बंध में मेयर और पालिकाध्यक्षों के प्रतिनिधि मण्डल ने सीएम धामी से मुलाकात की जिसके बाद सीएम ने पुरानी व्यवस्था को बहाल करने के आदेश दे दिये। बता दें तीन दिन पूर्व जारी शासनादेश में निकायों की टेंडर कमेटी से मेयर और अध्यक्षों को बाहर करने का आदेश दिया गया था। नये शासनादेश में शासन ने निकायों में होने वाले निर्माण कार्यों, सामग्री खरीदने सहित अन्य कार्यों के लिए समितियों का गठन करते हुए शासनादेश जारी किया था। इसके अनुसार समितियों में संबंधित निकायों के नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि मुख्य कोषाधिकारी या कोषाधिकारी इसके सदस्य होंगे। इसमें मेयर व नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्षों को शामिल नहीं किया गया। सरकार इस निर्णय से प्रदेश भर में निकायों के अध्यक्षों में असंतोष  व्याप्त था। बुधवार शाम इसे लेकर रूद्रपुर के महापौर विकास शर्मा, देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और टेंडर कमेटी से मेयर और अध्यक्षों को बाहर करने के निर्णय को वापस लेने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि नये शासनादेश से निकायों  के जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन हुआ है। साथ ही इससे निकायों में विकास कार्य भी प्रभावित होंगे। प्रतिनिधि मण्डल की मांग पर सीएम धामी ने टेंडर समिति से निकाय अध्यक्षों को हटाने के निर्णय को वापस लेने और पुरानी व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रतिनिधि मण्डल ने सीएम धामी से निकायों के कार्यक्षेत्र की अनुसूची में शामिल नये कार्यों भूमि उपयोग, नगर नियोजन, जल आपूर्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को भी नगर निकायों के अधिकार क्षेत्र में शामिल करने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि इन महत्वपूर्ण कार्यों को नगर निकायों को हस्तांतरित नहीं किये जाने से जमीनी स्तर पर कार्य करने में समस्याएं उत्पन्न हो रही है। साथ ही सरकार की सरलीकरण संतुष्टीकरण व समाधान की योजना को सफल बनाने में भी अड़चनें आ रही है। सीएम धामी ने इस मामले में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। सीएम से मिलने वालों में मसूरी की चेयरमैन मीना सकलानी,गोपेश्वर के चेयरमैन संदीप रावत, डोईवाला के नरेन्द्र नेगी, हरबटपुर की चेयरमैन नीरू देवी आदि भी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.