किच्छा में गरजा बुल्डोजर: अवैध मदरसा सहित कई निर्माण ध्वस्त

0

किच्छा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अतिक्रमण एवं अवैध मदरसों के खिलाफ जारी अभियान के तहत ग्राम कुर्रेया में सरकारी भूमि पर कब्जा करके बनाया गया अवैध मदरसा सहित तमाम ढांचो को आज तड़के प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। शनिवार तड़के जिला अधिकारी के दिशा निर्देश पर प्रशासन द्वारा मय पुलिस फोर्स के आकर जेसीबी मशीनों एवं डंपरों सहित अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की तथा 4 घंटे तक ध्वस्तिकरण की कार्यवाही चलती रही प्रशासन द्वारा अतिक्रमित क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करते हुए मौके से मलवा हटाने का कार्य किया। इस दौरान लोगों द्वारा अतिक्रमण तोड़े जाने का हल्का विरोध किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा हल्का बल प्रयोग करके विरोध कर रहे लोगों को हटा दिया तथा प्रशासन ने कार्यवाही को जारी रखा। हटाए गए अतिक्रमण का क्षेत्र रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत आता है। अतिक्रमण क्षेत्र का क्षेत्रफल लगभग 5 एकड़ बताया जा रहा है। इस अभियान के दौरान तहसीलदार दिनेश कुटौला रुद्रपुर और उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट के अलावा किच्छा उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत ग्राम कुरैया क्षेत्र में सरकारी अभिलेखों में गौशाला के नाम से दर्ज करीब 7 एकड़ भूमि पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर भवन निर्माण एवं मदरसे का निर्माण कर लिया गया। इस दौरान मदरसे के साथ ही संपर्क मार्ग किनारे करीब एक दर्जन लोगों ने कच्ची पक्की दुकानें बनाकर अपना व्यापार भी शुरू कर दिया था। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा विगत कई दिनों से अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी कर सरकारी भूमि को खाली करने की निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके कब्जाधारियों द्वारा भूमि को कब्जा मुक्त न किए जाने पर आज शनिवार की तड़के करीब 4 बजे एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों एवं उधम सिंह नगर जिला अंतर्गत सभी कोतवाली एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। भारी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचने की सूचना से ग्रामीणों तथा अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बनाई गई दुकानों के स्वामियों को तुरंत दुकान खाली करने के निर्देश देते हुए बुलडोजर की कार्रवाई चेतावनी दी गई । आनन फानन में कब्जाधारियों द्वारा अपनी दुकान में रखा सामान समेटना शुरू कर दिया गया। दुकानों और मदरसे में रखा सामान बाहर निकल जाने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर से अवैध रूप से बनाये गए कच्चे पक्के निर्माण को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दिया। अवैध रूप से बनाए गए भवनों को ध्वस्त करने के साथ ही प्रशासन ने जेसीबी तथा ट्रक के माध्यम से मौके से मलवा हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी । प्रशासन द्वारा चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.