रूद्रपुर में बेखौफ ओवरलोड़िंग के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन

0

रूद्रपुर। जनपद में बेखौफ हो रही ओवर लोड़िंग के खिलाफ आज किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ ने एसएसपी कार्यालय में भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना स्थल पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण जनपद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ कुछ नेताओं के संरक्षण में ओवरलोड़िंग का अवैध धंधा पिछले काफी समय से दिन रात बेखौफ चल रहा है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड़ वाहनों के कारण जनपद में आये दिन सड़क दुर्घटनायें घटित हो रही है। जिसमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। श्री बेहड़ ने कहा कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जब अपना कार्यभार सम्भाला था तो करीब एक हफ्रते तक ओवर लोड़िंग बिल्कुल बंद रही। जिससे लगा कि जनपद को ईमानदार एसएसपी मिला है। जिसे सम्मानित करना चाहिए। परंतु जेैेसे जैसे समय बीतता गया सड़कों पर खनन व अन्य सामान के ओवरलोड़ वाहन फिर से बेखौफ दौड़ने लगे। जसपुर से टनकपुर तक प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों की बड़ी फौज के साथ हजारों पुलिस व अन्य विभागीय कर्मी भी ओवरलोड़ वाहनों को नहीं रोक पा रहे हैं। मुख्य चौराहों पर बिना किसी डर के ऐसे वाहनों को आते जाते देखा जा सकता है लेकिन अधिकारियों को ऐसे वाहन नजर नहीं आते हैं। श्री बेहड़ ने कहा कि सभी अधिकारियों ने मौन साधा हुआ है। यदि ओवरलोड़ वाहन की टक्कर से किसी की मौत हो जाती है तो पुलिस पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाव बनाने लगती है। श्री बेहड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि ओवरलोड़िंग के इस अवैध धंधे में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ ही कुछ नेता अवैध वसूली कर रहे है। ंयह मामला वह विधानसभा में भी उठायेंगे। उन्होंने कहा कि वाहनों में मानक के अनुसार ही सामान लोड़ किया जाये। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा पर उत्तराखण्ड से आने वाले ओवरलोड वाहनों को रोका जा रहा है लेकिन राज्य के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। इस दौरान पुलिस व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। धरना प्रदर्शन के दौरान एसएसपी कार्यालय के गेट पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इस मौके पर दर्शन कोली, नारायण पाल, राजेश प्रताप सिंह,भूपेन्द्र चौधरी, परिमल राय, संजय जुनेजा, ममता रानी, साजिद खान, इन्द्रजीत सिंह,गुलशन सिंधी, मोनिका ढ़ाली, उमा सरकार, लक्ष्मण बांगा, गौरव खुराना, ओमप्रकाश अरोरा, विजय जग्गा, राकेश सुखीजा, राजकुमार सीकरी, बाबू खान, पप्पू दुआ, सुमित गाबा, अक्षय बाबा, दलजीत सिंह, नजाकत खान, सरवरयार खान, सुनीता कश्यप, रणजीत आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.