हल्द्वानी में अचानक टूटकर गिरी लिफ्ट, बाल बाल बचे पत्रकार

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)। मुखानी क्षेत्र में स्थित चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर और जलागम की बिल्डिंग में शुक्रवार को उस समय अफरा -तफरी मच गई जब प्रेसवार्ता के लिए पहुंचे कई पत्रकार लिफ्ट हादसे का शिकार होते-होते बच गए। यह हादसा तब हुआ जब मीडिया कर्मी भाजपा नेता एवं जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा की प्रेस वार्ता की कवरेज करने के लिए सेंटर की तीसरी मंजिल की ओर जा रहे थे।बताया जाता है कि जैसे ही पत्रकारों ने लिफ्ट में प्रवेश किया, लिफ्ट पहले बेसमेंट में चली गई और फिर ऊपर की ओर बढ़ी, लेकिन अचानक से तेजी से टूटकर वापस बेसमेंट में जा गिरी। इस अप्रत्याशित झटके से लिफ्ट में सवार पत्रकारों में दहशत का माहौल बन गया। हादसे के तुरंत बाद पत्रकारों ने एसडीएम, नगर आयुक्त, सीओ सुमित समेत कई अधिकारियों को फोन कर मौके पर बुलाया। काफी देर की मशक्कत के बाद पत्रकारों को लिफ्ट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह घटना न केवल प्रशासन और भवन स्वामियों के लिए चेतावनी है, बल्कि पूरे शहर में लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। अधिकांश बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट की नियमित जांच और देखरेख नहीं की जाती, जिससे ऐसे हादसे की आशंका बनी रहती है। पत्रकारों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर की सभी व्यावसायिक और आवासीय इमारतों की लिफ्टों की तकनीकी जांच कराई जाए और मानकों पर खरी न उतरने वाली लिफ्टों के संचालन पर तत्काल रोक लगाई जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.