स्कूटी में 4 किलो चरस ले जाता तस्कर गिरफ्तार
रूद्रपुर । पुलिस टीम ने चौकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक नशा तस्कर को चार किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक कौशल भाकुनी साथी पुलिस कर्मियों हेका- भुवन पाण्डे, का- दिनेश चन्द व विनोद खत्री के साथ जाफरपुर कट पर उनि चन्दन सिह तथा का- अजय रावत संग काशीपुर हाईवे पर वाहनो की चौकिंग कर रहे थे। तभी रूद्रपुर की तरफ से स्कूटी सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस को चौकिंग करता देख वह वापस मुड़ने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता राजेन्द्र सिह मेहता पुत्र हीरा सिह मेहता निवासी ग्राम बेडू महर थाना नाचनी तहसील मुनस्यारी जिला पिथौरागढ हाल निवासी चक्की मोड दिनेशपुर बताया। उसके पास मौजूद स्कूटी संख्या यूके 04 एक्यू 1044 की तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी से चन्नी में लिपटी अवैध चरस बरामद हुई। जिका वजन लेने पर कुल शुद्ध वजन 4-050 किलोग्राम पाया गया। पकड़े गये नशा तस्कर राजेन्द्र मेहता ने बताया कि वह सिडकुल कम्पनी मे नौकरी करता है। आवश्यक पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बरामद चरस कब्जे में लेकर राजेन्द्र को गिरफ्तार करके उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर स्कूटी को सीज कर दिया