अटल जी की अस्थियों के साथ राजनीति दुर्भाग्यपूर्णः डा- इंदिरा

0

हल्द्वानी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की अस्थियां विसर्जन को लेकर बीजेपी द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने कड़ा कटाक्ष किया है। इंदिरा हृदयेश के अनुसार पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई महान व्यत्तिफ़त्व थे, भाजपा के लोग तीन जन्म लेने के बाद भी अटल जी जैसे नहीं बन सकते, लेकिन यह बड़ा दुर्भाग्य है कि उस महान शख्सियत की अस्थियों के साथ भी भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इंदिरा ने कहा कि जब वह प्रोटोकॉल मिनिस्टर थी तब अटल जी से कई बार उनका मिलना होता था वह एक दल के नेता नहीं थे वह सर्वदलीय नेता थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी बाजपेई जी की अस्थि कलश यात्र से उनका मजाक बना रही है। गौरतलब है की अटल की अस्थिया आज हल्द्वानी पहुंच रहा है जिसको रानीबाग के चित्रशिला घाट पर विसर्जन किया जायेगा । वहीं विपक्ष द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थी कलश यात्र को लेकर उठाये जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए राज्य सभा सांसद एवंम भाजपा के राष्ट्रीय मीडीया प्रभारी अनिल बलूनी ने गॉधी और नेहरू परिवार पर बडा हमला किया है, अनिल बलूनी का कहना है की देश के अन्दर गॉधी और नेहरू परिवार के अलावा अन्य लोगों को भी महान बनने का अधिकार है और देश के अन्दर यह जरूरी नही की शहरों और चौराहों का नाम गॉधी और नेहरू के लोगों के नाम पर ही हो, उन्होने कहा की वाजपेयी जी हमारे सबसे श्रद्धेय नेता है और अटल जी की अस्थि कलश यात्र को सभी देशवासी श्रद्धांजलि देना चाहते है, जिस पर कांग्रेस के लोग ओछी राजनिती करने मे लगे हुए है जो की ऐसे समय मे उचित नही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.