पूर्व सेनानायक ने लगाया भाजपा नेत्री पर धमकाने का आरोप

0

रुद्रपुर,24 अगस्त। कृष्णा कालोनी फुलसुंगी निवासी 46वीं वाहिनीपीएसी से सेनानायक सेवानिवृत्त नारायण सिंह सतवाल ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को सौ।पी तहरीर में नगर की एक भाजपा नेत्री पर दबंगों के साथ रात्रि घर में आकर धमकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। दी गयी तहरीर में कहा गया है कि गत दिवस भाजपा जिलाध्यक्ष कार्यालय में अयोजित बैठक में मेरी पत्नी भाजपा नगर महाउपाध्यक्ष कमला सतवाल को भी बुलाया गया था। बैठक समाप्ति के पश्चात नगर मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी ने उनसे एक महिला नेत्री से माफी मांगने को कहा। जब उनकी पत्नी ने इससे इंकार किया तो उस पदाधिकारी ने कहा कि घर से आना पड़ेगा। उनकी पत्नी ने कहा कि यदि माफी की बात थी तो बैठक के दौरान ही कही जानी चाहिए थी। नारायण का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व भाजपा नगर के वरिष्ठ पदाधिकारी के आवास पर बैठक थी जहां स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनकी पत्नी ने पुत्र को भेज दिया जहां कार्यकर्ताओं के सामने मौजूद एक भाजपा नेत्री ने धमकाते हुए कहा कि यदि उनकी पत्नी यहां होती तो वह आरपार कर देती और उसे अपने गुण्डों से मरवा देती। नारायण का आरोप है कि गतरात्रि भाजपा नेत्री कुछ गुंडों के साथ उसके घर आ धमकी। परिवार के सभी लोग सो चुके थे। दबंग लोग घर के दरवाजे जोर जोर से पीटने लगे। जब उठकर बाहर आकर आने की वजह पूछी तो वह धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.